Home अन्य समाचार बंगाल के रक्तवीर सनी को अयोध्या धाम में मिला सेवा रत्न सम्मान

बंगाल के रक्तवीर सनी को अयोध्या धाम में मिला सेवा रत्न सम्मान

50

हुगली, 21 सितंबर। अब तक 65 बार रक्तदान कर चर्चा में आए पश्चिम बंगाल के रिषड़ा निवासी रक्तवीर सनी कुमार सिंह को शनिवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दिन अयोध्या में सनी ने 65वीं बार रक्तदान किया। सनी ने फोन पर बताया कि पश्चिम बंगाल से पुरस्कार प्राप्त करने वाले वे इकलौते शख्स थे।

उल्लेखनीय है कि सनी अब तक भारत के पांच राज्यों के नौ जिलों में जाकर कई बार रक्तदान कर चुके हैं और अपने स्वयंसेवी संस्था शोभा जीव कल्याण ट्रस्ट के माध्यम से युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं।