Home उत्तर प्रदेश पति ने पत्नी को लाठि से पीट-पीट कर मार डाला

पति ने पत्नी को लाठि से पीट-पीट कर मार डाला

10

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पति ने सनसनीखेज वारदात कर डाली। मोहनलालगंज के आनंदपुर गांव के मजरा हुलासखेडा में युवक ने सोमवार देर रात घरेलू विवाद के दौरान 30 वर्षीय पत्नी कंचन को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। वारदात के दौरान पत्नी चीखती रही पर पति का दिल नहीं पसीजा। वह वार पर वार करता रहा। पत्नी को मारने के बाद वह फरार हो गया। शोर-शराबे पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मंगलवगर सुबह पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला आरोपित राजकुमार हुलास खेडा का रहने वाला है किसान है। राजकुमार का 12 साल पहले कंचन से विवााह हुआ था। सोमवार रात दोनो के बीच विवाद हो गया। बात-बात में विवाद बढ गया और गुस्से में आकर राजकुमार ने लाठी से पत्नी पर ताबडतोड वार किेए। वह चीखती रही और राजकुमार ने लाठी से पत्नी पर ताबडतोड वार किए। वह चीखती रही और राजकुमार वार करता रहा। शोर सुनकर जबतक पडोसी पहुंचे आरोपित राजकुमार मौके से भाग निकला। मौहल्ले वाले कंचन को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घो,ित कर दिया। वारदात की सूचना के बाद पुलिस ऐक्शन में आ गई। पुलिस ने जांच पडताल शुरू किया।