Home दुनिया नेपाल में लगातार हो रही बारिश से 50 से अधिक लोगों की...

नेपाल में लगातार हो रही बारिश से 50 से अधिक लोगों की मौत

71

नेपाल में लगातार हो रही बारिश से पिछले 12 घंटे में 50 से अधिक लोगों की मौत

काठमांडू, 28 सितंबर । नेपाल में के विभिन्न हिस्सों में हो रही लगातार बारिश के कारण पिछले 12 घंटे में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ में फंसे एक हजार से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में अब तक 1200 से अधिक घर पूरी तरह से पानी में बह गये हैं।

राहत और बचाव कार्य में जुटे सशस्त्र प्रहरी बल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 12 घंटे में ही देशभर में अब तक 55 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन का समन्वय कर रहे सशस्त्र प्रहरी के डीआईजी पुरुषोत्तम थापा ने कहा कि मरने वालों में सबसे अधिक काठमांडू में ही हैं। थापा के मुताबिक राजधानी काठमांडू में ही सिर्फ 32 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि काठमांडू के अलावा ललितपुर में 16, भक्तपुर में 5, काभ्रे में 6, सिंधुपालचोक में 2, पांचथर में 5, धनकुटा में 2 तथा कुछ अन्य जिलों में 1-1 लोगों की मौत हो गई है। थापा ने बताया कि बाढ़ की चपेट में फंसे 1053 लोगों अब तक जीवित बचाए जा चुके हैं। इसके अलावा भूस्खलन में अब तक 15 लोग लापता बताए गए हैं।

बाढ़ के कारण सबसे अधिक नुकसान काठमांडू और आसपास के क्षेत्रों में हुआ है। यहां बाढ़ के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं। डीआईजी थापा ने बताया कि आज दोपहर तक 1200 से अधिक घरों को पूरी तरह नुकसान पहुंचा हैं। काठमांडू जिले के 244 घर बाढ़ के पानी में बह गए हैं।

पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण देश के 46 जिलों में इसका बहुत अधिक असर देखने को मिला है। लगातार की बारिश के कारण देश के आधे से अधिक जिलों में बिजली की सप्लाई बंद है। पूरे देश में इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं। काठमांडू को अन्य जिलों से जोड़ने वाले सभी राजमार्ग बंद है। इंटरनेट, मोबाइल और टेलीफोन सेवा अवरुद्ध होने के कारण काठमांडू का कई जिलों से संपर्क कट गया है।