Home अन्य समाचार नेपाली गांजा तस्कर झरौखर पुलिस कस्टडी से हुआ फरार

नेपाली गांजा तस्कर झरौखर पुलिस कस्टडी से हुआ फरार

11

पूर्वी चंपारण,14 फ़रवरी: एसपी स्वर्ण प्रभात लगातार अपराधियों,शराब माफियाओं व ड्रग्स तस्करो के विरूद्ध अभियान चलाकर एक ओर जहां उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर रहे है,वही दूसरी ओर उनके मातहत पुलिस पदाधिकारियो के ढीले रवैये से पकड़े गये अपराधी व तस्कर पुलिस कस्टडी से फरार हो जा रहे है।ताजा मामला जिले के झरोखर व अरेराज थाना पुलिस की लचर कार्यशैली का सामने आया है,जहां झरोखर थाना के कस्टडी से एक नेपाली गांजा तस्कर तो अरेराज थाना के कस्टडी से एक शराब तस्कर फरार हो गया है।

एसएसबी ने जिस नेपाली गांजा तस्कर को टाटा सफारी पर लदे 43 किलो गांजा के साथ गुरुवार को गिरफ्तार कर झरोखर पुलिस को सौप था,वह गुरुवार की रात में ही भाग गया।वही उक्त तस्कर के पुलिस हिरासत से भागने पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।ऐसी चर्चा है कि उक्त नेपाली तस्कर से मोटी रकम लेकर भगाया गया है। एसपी ने गांजा तस्कर के पुलिस हिरासत से भागने की पुष्टि करते बताया कि ढाका एसडीपीओ को जांच का निर्देश दिये गया हैं।

उन्होंने कहा कि पैसे लेकर तस्कर को भगाने की सूचना तो नहीं है लेकिन इसकी भी जांच की जाएगी। इस मामले में चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। वह बिना हथकड़ी के ही तस्कर को शौच कराने ले गया था। तस्कर की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ जिले के अरेराज थाना से हथकड़ी सरकार एक शराब तस्कर भी भाग गया।मि

गिरफ्तार तस्कर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोईरगांवा का रहने वाला है,जिसे 60 लीटर देशी शराब के साथ पुलिस ने गुरुवार को पकड़ा था। जिसका मेडिकल जांच कराकर थाना ले जाने के दौरान उक्त शराब तस्कर फरार हो गया।बता दे कि पुलिस हिरासत से दोनो तस्करो के फरार होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा है।