Home उत्तर प्रदेश  दो टुकड़ों में हिंडन में म‍िली लाश

 दो टुकड़ों में हिंडन में म‍िली लाश

4

बागपत। जिस अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी वही हो गई। छपरौली से लापता फैसल कुरैशी की बाइक के रुपयों की रंजिश में पड़ोसियों ने हत्या कर दी। उसका शव 11 दिन बाद बुधवार को दो टुकड़ों में मिला। एक बोरे में सिर और दूसरे में धड़ देखकर पुलिस भी असहज हो गई। अपहरण कर नशीली गोलियां खिलाकर फैसल को तीन गोलियां मारी, फिर मांस काटने वाले बुगदे से गर्दन काटी। दोनों बोरों को पत्थर के साथ हिंडन में फेंका गया। पुलिस ने छह में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर हिंडन नदी से शव बरामद कर लिया है। वहीं, मुहल्ले में तनाव को देखते हुए पीएसी व पुलिस तैनात की गई है।

छपरौली के देवेगौड़ा रोड पट्टी कुरैशियान निवासी 21 वर्षीय फैसल कुरैशी पानीपत में कास्मेटिक सामान की दुकान पर नौकरी करता था। वह 13 फरवरी की शाम अपने घर आया था। 15 फरवरी की दोपहर मोबाइल पर काल आने के बाद घर से चला गया था, फिर वापस नहीं लौटा।स्वजन ने छपरौली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में पड़ोस के परवेज के परिवार के लोगों पर फैसल की हत्या करने का शक जताते हुए पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपित परवेज को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने फैसल की हत्या का राज उगल दिया।

साढ़े चार हजार रुपयों को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2021 में परवेज और फैसल पक्ष में बुलेट बाइक की खरीद-फरोख्त के साढ़े चार हजार रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। इसको लेकर हुए झगड़े में परवेज के सिर में चोट लग गई थी। तभी से परवेज पक्ष में बदले की आग धधक रही थी। योजनाबद्ध तरीके से फैसल को छपरौली से एक महिला के माध्यम से बागपत बुलाकर नशीला गोलियां डालकर चाय पिलाई गई। फिर स्विफ्ट कार से हिंडन के किनारे चांदीनगर क्षेत्र के हरसिया गांव लेकर गए। वहां पर सीने में पहले तीन गोली मारी, फिर बुगदे से गर्दन काट दी। एक बाेरे में गर्दन व दूसरे में धड़ डालकर पत्थर के साथ हिंडन में फेंक दिया। परवेज की निशानदेही पर फैसल का शव बरामद हुआ है।

छह में से चार आरोपी ग‍िरफ्तार

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया क‍ि लापता फैसल का शव दो बोरों में हिंडन नदी में मिला है। उसको तीन गोलियां मारी गईं। घटना में शामिल छह लोगों में से आरोपित परवेज, इमरान, अभिषेक और महिला शमा को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया है।