Home उत्तर प्रदेश गंदगी फैलाना तो कोई बलिया से सीखे

गंदगी फैलाना तो कोई बलिया से सीखे

68

दीपोत्सव के पर्व को चिढ़ा रही बलिया नगर में फैली गंदगी

बलिया, 29 अक्टूबर । दीपोत्सव को लेकर एक ओर जहां लोग उत्साह के साथ अपने घरों की साफ-सफाई में जुटे हैं। वहीं, दूसरी ओर बलिया नगर पालिका के जिम्मेदारों के आंख मूंद लेने के कारण गंदगी का अंबार दीपोत्सव के पर्व को चिढ़ा रहा है।

नगर पालिका क्षेत्र में कई स्थानों पर गंदगी का अंबार आसानी से दिख जाएगा। नया चौक दुर्गा मंदिर मार्ग के विक्रमादित्य पांडे मोड़ पर कूड़े का ढेर कुछ ज्यादा ही परेशानी का सबब बना हुआ है। इस कूड़े के ढेर को देख कर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस ओर नगर पालिका के जिम्मेदार काफी दिनों से मुंह फेरे हुए हैं। एक नवम्बर को बलिया का स्थापना दिवस भी है। इस उपलक्ष्य में पांच दिवसीय बलिया महोत्सव मनाया जा रहा है।

इस महोत्सव में प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल हो रहे हैं। बावजूद इसके नगर में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। दीपावली और बलिया महोत्सव के अलावा पौराणिक ददरी मेला भी सिर पर है। देश भर से लोगों का मेला में आना होता है। एक नवम्बर से पशुओं का मेला नंदीग्राम शुरू हो रहा है। इसमें प्रदेश के अलावा देश के दूसरे राज्यों से भी खरीददार आते हैं। बावजूद इसके नगर की सफाई को लेकर नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी अनभिज्ञ बने हुए हैं।