राजगढ़,15 फरवरी: राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर कुरावर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह ग्राम पीलूखेड़ी स्थित लालबंगला के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे 52 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल व्यक्ति ने भोपाल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम पीलूखेड़ी में लालबंगला के सामने शनिवार सुबह 9:30 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे माेहम्मद बासिद (52) पुत्र माेहम्मद सोहिल निवासी जहांगीराबाद, भाेपाल काे टक्कर मार दी। वह भोपाल ग्लू केमिकल फैक्ट्री में काम करते थे। सुबह भोपाल स्थित घर से फैक्ट्री के लिए रवाना हुए थे। बस से फैक्ट्री के पास उतरने के बाद सड़क पार कर रहे थे। तभी एक ट्रक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति का नीचे का धड़ पूरी तरह जख्मी हो गया, जिसकी भोपाल ले जाने के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि व्यक्ति पीलूखेड़ी स्थित जिलेटिन कंपनी में कार्यरत था। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। मृतक के छोटे भाई अरबाज खान ने बताया कि वासिद पांच बेटियों के पिता थे। तीन की शादी कर चुके थे, जबकि दो अभी पढ़ाई कर रही हैं। सूचना मिलते ही परिजन पीलूखेड़ी रवाना हुए। वहां से शव भोपाल लाया जा चुका है। हमीदिया अस्पताल में शव का पाेस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपी चालक हादसे के बाद में ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।