Home उत्तर प्रदेश तीसरे दिन भी काशी विश्वनाथ दर्शन श्रद्धालुओं को नहीं हुए

तीसरे दिन भी काशी विश्वनाथ दर्शन श्रद्धालुओं को नहीं हुए

74

लगातार तीसरे दिन श्री काशी विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन श्रद्धालुओं को नहीं मिला

देव दीपावली पर्व से ही मंदिर में भारी भीड़ को देख मंदिर प्रशासन ने लिया निर्णय

वाराणसी,17 नवम्बर। लगातार तीसरे दिन रविवार को भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को स्पर्श दर्शन नही मिला। कतारबद्ध श्रद्धालुओं ने बाबा का सिर्फ झांकी दर्शन किया।

देव दीपावली पर्व से ही मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है। मंदिर प्रशासन ने 15 और 16 नवम्बर को उमड़ी भारी भीड़ को देख स्पर्श दर्शन पर रोक लगाया था। रविवार को अवकाश का दिन होने के चलते दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ने को ध्यान में रख मंदिर प्रशासन ने स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी । शनिवार देर शाम मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने स्पर्श दर्शन पर रोक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल और सुगम दर्शन के दबाव के चलते मंदिर प्रशासन ने स्पर्श दर्शन बंद करने का फैसला लिया। गर्भगृह के बाहर से ही श्रद्धालुओं को बाबा के पावन ज्योतिर्लिंग का झांकी दर्शन होगा। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि काशी विश्वनाथ धाम की व्यवस्थाओं में सहयोग करें।

बताते चलें कि देव दीपावली पर्व से ही काशी विश्वनाथ धाम में आ रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देख स्पर्श दर्शन रोका गया । जिससे मंदिर के गर्भगृह में भगदड़ की स्थिति न हो। पिछले दिनों गर्भगृह में भारी भीड़ के चलते हुई धक्कामुक्की में कुछ श्रद्धालु बाबा के अरघे में गिर गए थे। मंदिर प्रशासन ने 17 नवम्बर रविवार तक प्राप्त हो रहे प्रोटोकाल अनुरोध,बुक किए जा रहे आनलाइन सुगम दर्शन की संख्या से मंदिर में भीड़ का अनुमान लगाकर तीन दिनों तक स्पर्श दर्शन पर रोक लगाई है।