Home दुनिया डेल्टा के विमान न्यूयॉर्क से 31 दिसंबर तक नहीं जाएंगे तेल अवीव

डेल्टा के विमान न्यूयॉर्क से 31 दिसंबर तक नहीं जाएंगे तेल अवीव

48

न्यूयॉर्क, 20 सितंबर। इजराइल और लेबनान सीमा पर उपजे ताजा तनाव का व्यापक असर हवाई यात्री सेवाओं पर पड़ा है। अमेरिका की हवाई सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी डेल्टा एयरलाइंस ने कहा है कि उसके विमान 31 दिसंबर तक इजराइल नहीं जाएंगे। विमानन कंपनी के डेल्टा न्यूज हब में गुरुवार को अपलोड की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह मध्य पूर्व में चल रहे संघर्ष और इजराइल-लेबनान सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण न्यूयॉर्क और तेल अवीव के बीच उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ा रही है। कंपनी ने 31 जुलाई को जारी समय सीमा को बढ़ाते हुए उसे 31 दिसंबर कर दिया है।

कंपनी की 19 सितंबर की विज्ञप्ति में कहा गया है कि न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से तेल अवीव के बीच डेल्टा की उड़ानें क्षेत्र में चल रहे संघर्ष के कारण 31 दिसंबर तक रोकी जा रही हैं। इससे प्रभावित ग्राहकों को फ्लाई डेल्टा ऐप और उनके टिकट आरक्षण में सूचीबद्ध संपर्क संसाधन के माध्यम से ताजा सूचना दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि डेल्टा छह महाद्वीपों के लिए घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय सेवा प्रदान करती है। डेल्टा और उसकी अन्य सहयोगी इकाइयां प्रतिदिन लगभग पांच हजार उड़ानों का संचालन करती हैं।

इसके अलावा अन्य एयरलाइंस ने भी पश्चिम एशिया में अपनी उड़ानें रद्द की हैं। अल्जीरिया की एयरलाइन एयर अलजीरी ने लेबनान के लिए अपनी सभी उड़ानें अगले आदेश तक रद्द रखने का फैसला किया है। एयर फ्रांस ने तो 17 सितंबर से ही बेरूत और तेल अवीव जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं। केएलएम ने कहा है कि तेल अवीव से 26 अगस्त तक उसका कोई भी विमान उड़ान नहीं भरेगा। ट्रांसविया एयरलाइन ने तो अगले साल 31 मार्च तक तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। कंपनी ने कहा है कि बेरूत के लिए तीन नवंबर तक सेवा को रोक दिया गया है। भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की अगले आदेश तक तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें पहले से ही रद्द हैं। हॉन्ग कॉन्ग की एयरलाइन कैथे पैसिफिक ने तेल अवीव जाने वाली अपनी सभी उड़ानें 27 मार्च, 2025 तक रद्द कर दी हैं। ब्रिटेन की बजट एयरलाइन ने अप्रैल में ही तेल अवीव की सभी उड़ानें रद्द कर दीं थी। अब इसकी अवधि बढ़ाकर 30 मार्च, 2025 कर दी गई है।

लातविया की एयरलाइन एयर बाल्टिक की रिगा से तेल अवीव के बीच चलने वाली उड़ानें पहले से ही स्थगित हैं। जर्मनी की एयरलाइन लुफ्तांसा ने भी तेल अवीव और तेहरान जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। लुफ्तांसा ने पांच सितंबर को ही तेल अवीव के लिए उड़ान शुरू की थी। कंपनी ने बेरूत के लिए सभी उड़ानें 30 सितंबर तक बंद रखने की घोषणा की है।