Home उत्तर प्रदेश डीएम ने दिए कारवाई के निर्देश..

डीएम ने दिए कारवाई के निर्देश..

62

पशु चिकित्सालय के निर्माण में खामियां, डीएम ने दिए कारवाई के निर्देश 

बागपत, 8 नवंबर । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया है। लापरवाई मिलने पर पशु चिकित्साधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दी गयी है। साथ ही कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी किया गया है।

बागपत के विकासखंड छपरौली के नगला ख्वाजा (आदर्श नगला) में यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा 69 लाख रुपए की धनराशि से पशु चिकित्सालय का निर्माण चल रहा है। कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार को निर्माण स्थल पहुंचे। निर्माण स्थल पर कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल ने परियोजना का बोर्ड नहीं लगाया है। निर्माण में गुणवत्ता खराब मिली, अधूरे काम पर 70 प्रतिशत भुगतान किए जाने को लेकर बड़ी लापरवाई मानते हुए परियोजना प्रबंधक को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा है कि अब तक मुख्य भवन इंडोर वार्ड व केटल ट्रफ का प्लास्टर का कार्य पूर्ण मिला। बाउंड्री वॉल का कार्य भी पूर्ण मिला, यह परियोजना 11 सितंबर 2024 को पूर्ण होनी थी। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सालय आदर्श नगला का निरीक्षण भी किया जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव का कार्य संतोषजनक नहीं मिला उनके द्वारा अपने दायित्वों का समय से निर्वहन नहीं किया जा रहा है। ओपीडी रजिस्टर में भी पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोई प्रविष्टि नहीं की गई है, पशु चिकित्सा अधिकारी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद त्रिपाठी उपस्थित रहे।