Home उत्तर प्रदेश ट्रेन की चपेट में आकर छात्रा की मौत

ट्रेन की चपेट में आकर छात्रा की मौत

82

बागपत, 14 सितंबर। बागपत जनपद के बड़ौत में बिजरोल फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि तीन छात्राएं कीचड़ में गिर जाने से बाल-बाल बच गयीं। सभी छात्राएं स्कूल के लिए निकली थीं और रेलवे पटरी को पार करते समय यह हादसा हो गया।

मरने वाली छात्रा का नाम छाया है जो कक्षा 11 की छात्रा थी। हादसे के समय एक छात्रा के पिता योगेंद्र सिंह मौके पर मौजूद थे। उन्होने बताया कि चारों छात्राएं स्कूल जा रही थीं और उनके पास उनकी बेटी भी थी। बारिश के बाद रेलवे पटरी के आसपास पानी भर गया था जिससे वहां कीचड़ हो गयी थी। कीचड़ से बचने के लिए छात्राएं पटरी को पार कर रही थीं। उन्होंने ट्रेन की आवाज सुनकर छात्राओं को आवाज लगाई लेकिन काफी शोर-गुल के कारण छाया को आवाज सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना की सूचना पुलिस और एंम्बुलेंस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन छा़त्रा ने दम ताेड़ दिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।