Home दुनिया टी-मोबाइल के नेटवर्क पर सेंध लगाई

टी-मोबाइल के नेटवर्क पर सेंध लगाई

60

चीन के हैकर्स ने अमेरिकी दूरसंचार कंपनी टी-मोबाइल के नेटवर्क पर सेंध लगाई

वाशिंगटन, 16 नवंबर । चीन के हैकर्स ने प्रसिद्ध अमेरिकी दूरसंचार कंपनी टी-मोबाइल के नेटवर्क पर सेंध लगाई है। इसे चीन के साइबर जासूसी ऑपरेशन का हिस्सा बताया गया है। वायरलेस नेटवर्क ऑपरेटर टी-मोबाइल का मुख्यालय वाशिंगटन के बेलेव्यू में है।

द वाल स्ट्रीट जर्नल की खबर में यह खुलासा संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई), साइबर सुरक्षा और सुरक्षा एजेंसी (सीआईएसए) की पड़ताल में हुआ है। इसमें कहा गया कि चीन के हैकर्स ने टी-मोबाइल के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनियों के नेटवर्क को भी हैक करने कोशिश की। हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि हैकर्स टी-मोबाइल के कितने ग्राहकों का डेटा चुराने में कामयाब हुए।

सीआईएसए ने इस बारे में संयुक्त बयान भी जारी किया है। सीआईएसए ने कहा कि चीन के हैकर्स का लक्ष्य विशेष रूप से अमेरिकी सरकार या राजनीतिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों की संवेदनशील जानकारी प्राप्त करना था। बयान में प्रभावित व्यक्तियों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया। सीआईएसए का कहना है कि जांच अभी बंद नहीं हुई है। आगामी दिनों में और भी नया खुलासा हो सकता है। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि चीन लंबे समय से अनेक माध्यमों से अमेरिका के वाणिज्यिक दूरसंचार बुनियादी ढांचे को लक्षित कर रहा है।