Home उत्तर प्रदेश टिकट चेकिंग में 29831 केस दर्ज

टिकट चेकिंग में 29831 केस दर्ज

28

झाँसी मंडल ने टिकट चेकिंग में माह अक्टूबर – 2024 में दर्ज किया 29831 केस 

करीब 1.63 करोड़ रू. का जुर्माना वसूला

झांसी, 5 नवंबर । यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित झाँसी रेल मंडल द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके फलस्वरूप रेल राजस्व में भी वृद्धि हो रही हैं। मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में चल रही टिकट चेकिंग के कार्य में वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम द्वारा अक्टूबर माह- 2024 में रु.1.63 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया।

झाँसी रेल मंडल में अनियमित यात्री, बिना टिकट यात्री, बिना बुक्ड लगेज, धूम्रपान तथा गंदगी फैलाने वाले यात्रियों को न सिर्फ रोकने का प्रयास किया जा रहा है, बल्कि विभिन्न आय स्रोतों से अधिक से अधिक आय अर्जन हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम ने अक्टूबर 2024 में बिना टिकट, अनियमित टिकट, बिना बुक्ड लगेज, धुम्रपान तथा गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से जुर्माना स्वरूप रु. 1.63 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि भविष्य में भी मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित व अनारक्षित यात्री गाडि़यों में नियमित रूप से सघन टिकट जाँच कराई जायेगी ताकि बिना टिकट व अनाधिकृत यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके । उन्होंने सभी यात्रियों से अपील की कि वैध टिकट लेकर ही यात्रा करे।