Home उत्तर प्रदेश  जेल भेजे गए लेखक अजय शुक्ला

 जेल भेजे गए लेखक अजय शुक्ला

44

कूट रचना के पुराने मामले कूट रचना के पुराने मामले में गिरफ्तार किए गए बैनामा लेखक अजय शुक्ला, जेल भेजे गए

बाराबंकी, 3 नवंबर। कूट रचना के पुराने मामले में गिरफ्तार किए गए बैनामा लेखक अजय शुक्ला जेल भेजे गए हैं। तहसील रामनगर के बैनामा लेखक बीस साल पहले कूट रचना के मामले मे पुलिस की विवेचना में दोषी पाए जाने के बाद भी अदालत के समक्ष हाजिर नहीं हुए। कोर्ट की गिरफ्तारी वारंट के बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

तहसील रामनगर में बीस साल पूर्व लालपुर करौता की एक जमीन का बैनामा हुआ था। उसमें बाद में फ्राड का मुकदमा दर्ज हुआ। मामले की विवेचना रामनगर थाने से हुई और बैनामा लेखक अजय कुमार शुक्ला निवासी रामनगर सहित गवाह दोषी पाए गए। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 से मुकदमा कोर्ट में चल रहा था। मगर बैनामा लेखक हाजिर नहीं हुए। वह 2002 मे हाई कोर्ट से लाए स्टे आर्डर से अब तक न्यायालय पर हाजिर नहीं हुए। जब कि मामले में चार्ज शीट लगने के बाद ट्रायल शुरू हो चुका था। उन्हें जाकर जमानत करानी चाहिए थी। मगर ऐसा नही किया। इस मामले में कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया और गिरफ्तारी वारंट जारी किया। तब रामनगर पुलिस ने उन्हें रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार किए गए बैनामा लेखक अजय शुक्ला, जेल भेजे गए