जूडो : उप्र पुलिस
को मिला सीनियर विनर्स ट्रॉफी,
मुरादाबाद की शिवानी को स्वर्ण
लखनऊ, 27 अक्टूबर । जूडो महाकुम्भ प्रदेशीय प्रतियोगिता का फाइनल मैच इण्डियन पैरा जूडो एकेडमी, हलवासिया कोर्ट में खेला गया। इसमें जूडोकाओं ने जमकर जौहर का प्रदर्शन किया। उप्र पुलिस ने आठ स्वर्ण, पांच रजत एवं तीन कांस्य पदक जीतकर सीनियर विनर्स ट्रॉफी जीती। इसके साथ ही लखनऊ को उनके अच्छे प्रदर्शन पर बेस्ट परफॉर्मेन्स ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सीनियर बालिका वर्ग में यू0पी0 पुलिस की अंतिम यादव एवं सीनियर बालक वर्ग में लखनऊ के धर्मवीर को बेस्ट जूडोका अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवनीश कुमार अवस्थी ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को बेस्ट जूडो ट्रॉफी एवं सुधीर हलवासिया ने विनर्स एवं बेस्ट परफार्मेन्स ट्रॉफियाँ देकर सम्मानित किया। सीनियर बालिका वर्ग के 48 किग्रा भारवर्ग में अंतिम यादव जहां प्रथम रहीं, वहीं उप्र पुलिस की मानसी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 52 किग्रा भार वर्ग में मुरादाबाद की शिवानी ने स्वर्ण, उप्र पुलिस की मनीषा रजत पदक हासिल किया।
सीनियर बालक वर्ग के 60 किग्रा भार वर्ग में उप्र पुलिस के मनी शर्मा प्रथम रहे। उप्र पुलिस के ही विवेक यादव दूसरे स्थान पर रहे। 66 किग्रा भार वर्ग में उप्र पुलिस के अजय धहिया प्रथम और मुजफ्फरनगर के अंकित पाल दूसरे स्थान पर रहे, कानपुर नगर के हेमंत पाल व बरेली के लक्ष्मीकांत को तीसरा स्थान मिला।
इस अवसर पर मुनव्वर अंज़ार, महासचिव, यू.पी. जूडो एसोसिएशन, नरसिंह यादव, सचिव, महाराष्ट्र ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन; सूरज भान सिंह, सचिव, जम्मू एण्ड कश्मीर ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन; महेन्द्र सिंह, सचिव, हरियाणा ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन आदि मौजूद थे।