हरिद्वार, 17 फरवरी: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकाें को गिरफ्तार किया है। उन्हाेंने टेंपों से भारी मात्रा में भैंस का मांस बरामद भी किया है।
जानकारी के मुताबिक चौकी रेल प्रभारी व चेतक पर नियुक्त पुलिस कर्मियों ने लाल पुल ज्वालापुर पर चेकिंग के दौरान दुर्गा चौक की ओर से आ रहे संदिग्ध टैम्पो को रोककर चेकिंग की। टैंपो को रूकने का इशारा पाकर उसमें बैठे दाे युवकों ने भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने तत्परजा दिखाते हुए दोनों संदिग्ध युवकाें को दबोच लिया, जिसने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी छिपे मोहल्ला कस्सावान में भैंस काटी थी, जिसे वह बेचने जा रहे थे। पुलिस ने ऑटो में रखे प्लास्टिक के नाै कट्टों को खोलकर देखा गया तो कुल 360 किलोग्राम मांस बरामद हुआ। ऑटो चालक ऑटो के कागज दिखाने में भी असफल रहा।
बरामद मांस की जांच के लिए बुलाने पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर वास्तविकता जानने के लिए मांस का नमूना लेकर परीक्षण के लिए भेजा। बरामद पशु मांस को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते मोईन व अनस निवासीगण मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।