Home उत्तर प्रदेश चलती ट्रक से टकराई स्कार्पियो,10 घायल

चलती ट्रक से टकराई स्कार्पियो,10 घायल

51

चलती ट्रक में पीछे से टकराई स्कार्पियो, महिला, बच्चों समेत 10 घायल

– दादा की अस्थियां विसर्जित करने छस्तीसगढ़ से वाराणसी आ रहा था परिवार

मीरजापुर, 29 अक्टूबर । अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हनुमान घाटी में सोमवार को एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में जा टकराई। हादसे में स्काॅर्पियो सवार तीन महिला व चार बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तीन घायलों को ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

एक परिवार के 10 लोग छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जनपद से दादा की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने सोमवार को स्कॉर्पियो से वाराणसी जा रहे थे। हनुमान घाटी में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर चलती ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार गुजराती (36), रामचरित (40) व राम प्यारे (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। इन लोगों को पीएचसी से ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं स्कॉर्पियो सवार राम अरुण (18), गुलशन (14), कृष्ण (12), विष्णु(8), कनिका (02), वासदेव राम (35), संगीता (40) भी घायल हो गई। घायलों की हालत इलाज के बाद सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से छोड़ दिया गया।

थानाध्यक्ष अहरौरा बृजेश सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में स्काॅर्पियो सवार महिला व बच्चाें समेत 10 लोग घायल हो गए। पुलिस वाहनों को जप्त कर विधिक कार्रवाई कर रही है।