Home उत्तर प्रदेश खाद न मिलने से किसान परेशान

खाद न मिलने से किसान परेशान

44

समिति पर खाद न मिलने से किसान परेशान, समिति के लगा रहे चक्कर

औरैया, 12 नवम्बर। जनपद में खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं। कंचौसी गांव स्थित साधन सहकारी समिति पर इन दिनों डीएपी के लिए मारामारी चल रही है, जबकि रवी की बुआई जोरों पर है।

आलू की अगेती फसल हो गेहूं की बुवाई या सरसों सभी के लिए खाद की आवश्यकता जोरों पर है। लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। रोजाना किसानों को समिति के चक्कर लगाकर वापस खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। मजबूरन किसानों को निजी दुकानों से औने-पौने दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है। जिससे किसानों को लागत बढ़ने की चिंता सता रही है।समिति पर खाद न मिलने से किसान परेशान हैं। सरसों, मटर,गेहूं व आलू की बुआई का समय होने से खाद की मांग अधिक है। ऐसे में साधन सहकारी समिति पर खाद न होने से निजी दुकानदारों मुनाफा उठाने के चक्कर में महंगे दामों पर खाद की बिक्री कर रहे है। किसानों की लागत बढ़ने की चिंता सता रही है। किसान लल्ला,रवि, अशोक कुमार व राम सिंह आशीष मुकेश अनिल सुरेश,आदि लोगों ने बताया कि डीएपी खाद की बोरी समिति पर न होने से निजी दुकानदार 1500-1600 रुपये में बिक्री कर रहे है। इतना ही नहीं, खाद में मिलावट का खतरा रहता है। समिति सचिव अनोज कुमार ने बताया कि खाद के लिए उच्चाधिकारियों से डिमांड भेजी गई है।जल्द ही खाद की आपूर्ति कराई जाएगी।