Home उत्तर प्रदेश कार पलटने से एक की मौत, पांच घायल

कार पलटने से एक की मौत, पांच घायल

57

कानपुर: अनियंत्रित कार पलटने से एक युवक की मौत, पांच घायल

कानपुर, 24 अक्टूबर । कल्याणपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार भोर में अचानक एक कार हैंड ब्रेक लगाने के कारण अनियंत्रित हाेकर मोटर साइकिल एवं मंदिर में टकराते हुए पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले गई। जहां से एक की हालत नाजुक होने की वजह एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में कल्याणपुर के लक्ष्मी अस्पताल के पीछे रहने वाले अभिषेक सेंगर (28) की मौत हो गई। जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल कुंवर नाहर पुत्र बृजेन्द्र सिंह सेंगर को रिजेन्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि कार में सवार अन्य चार लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं।

उन्हाेंने हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज भोर में तेज गति से जा रही कार कल्याणपुर थाना क्षेत्र में अचानक हैंड ब्रेक लगाने की वजह से अनियंत्रित हो गई और मोटरसाइकिल और मंदिर से टकराते हुए पलट गई। हादसे के समय कार में छह लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने कार में फंसे सभी लोगों को स्थानीय लोगों सहयोग से बाहर निकाला तथा सभी को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने अभिषेक सेंगर को मृत घोषित कर दिया और अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है।