Home उत्तर प्रदेश कार की फटी सीएनजी किट, चार लोग झूलसे

कार की फटी सीएनजी किट, चार लोग झूलसे

132

कार की फटी सीएनजी किट चार लोग झूलसे, अस्पताल में भर्ती

बागपत, 4 नवंबर । बागपत जिले में कार और ट्रक की भीड़ंत हो गयी। कार की सीएनजी किट फटने से दोनाे वाहनों में आग लग गयी जिसमें चार लोग झुलस गये हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों को रेफर किया गया है।

हादसा सोमवार की सुबह करीब पांच बजे हुआ। दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर लधवाड़ी मोड़ के समीप कार और ईंट ढोने वाले ट्रक की आपस मे भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही कार की सीएनजी किट फट गयी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गयी। ट्रक में सवार सतबीर उर्फ कल्लू, रोहित, टिंकू, सोनू और बादल का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। जहां से बादल, सोनू और रोहित को हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि सतबीर उर्फ कल्लू को परिजन बड़ौत के निजी अस्पताल लेकर चले गए। सूचना पर मौके पर पहुंचेे फायर कर्मियों ने आग को बुझा दिया है। बड़ौत पुलिस घटना की जानकारी करने में जुटी है।