पावर कारपोरेशन की नीतियों के विरोध में पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन
मेरठ, 25 सितम्बर। पावर कारपोरेशन की नीतियों के विरोध में बुधवार को पूर्व सैनिकों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक ने बिना किसी कारण से बिजलीघरों में तैनात पूर्व सैनिकों को हटाने का आदेश दिया है।
भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के बैनर तले बुधवार को पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी दीपक मीणा को ज्ञापन देकर कहा कि भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम द्वारा पूर्व सैनिक पिछले 20 वर्ष से बिजलीघरों पर सब स्टेशन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। एक सब स्टेशन पर चार ऑपरेटर रखे हुए हैं। अब पीवीवीएनएल की एमडी ने बिजलीघरों से एक ऑपरेटर को रखकर बाकी तीन को हटाने का आदेश दिया है। बाकी ऑपरेटरों को हटाया जा रहा है या दूरदराज क्षेत्र में नियुक्त किया जा रहा है। अमरोहा और धामपुर में ऐसा किया गया है। इससे पूर्व सैनिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मौजूदा वेतन में वे ज्यादा दूर कार्य करने में सक्षम नहीं है। अक्टूबर से मेरठ क्षेत्र में भी यह नियम लागू कर दिया जाएगा। इससे पूर्व सैनिकों में काफी निराशा है। उन्होंने कहा कि कई बार लाइनमैन व अधिकारियों द्वारा सप्ताह भर तक हड़ताल की गई, लेकिन पूर्व सैनिकों ने बिजलीघरों को सुचारू रूप से चालू रखा। वह कभी हड़ताल में शामिल नहीं हुए। काेरोना काल में जब स्टाफ ने आना बन्द कर दिया, तब पूर्व सैनिकों ने जान जोखिम में डालकर सब स्टेशनों को चालू रखा। उन्होंने जिलाधिकारी से पहले वाली स्थिति बरकरार रखने की मांग की है।