Home अन्य समाचार  कांग्रेस और भाजपा को आयोग का नोटिस

 कांग्रेस और भाजपा को आयोग का नोटिस

76

एमसीसी उल्लंघन पर कांग्रेस और भाजपा को आयोग का नोटिस

नई दिल्ली, 16 नवंबर । चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में स्टार कैंपेनर की ओर से कथित आदर्श आचार संहिता(एमसीसी) के उल्लंघन के मामले में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों को अलग-अलग नोटिस जारी किए हैं।

आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम लिखे पत्र में उन्हें उनके खिलाफ मिली शिकायतों पर सोमवार दोपहर 1:00 तक जवाब देने के लिए कहा है। भाजपा ने जहां 11 नवंबर को आयोग से शिकायत की थी, वहीं कांग्रेस ने 13 नवंबर को दो शिकायतें की थीं।