Home उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश में 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

71

लखनऊ, 15 सितम्बर । उत्तर प्रदेश में आईएएस के बाद शनिवार की देर रात को 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गये हैं।

तबादलों के क्रम में अंजू कटियार को ओएसडी राजस्व परिषद, संजीव ओझा को एडीएम प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाया गया है। महेंद्र कुमार श्रीवास्तव एमडी राज्य चीनी निगम मुंडेरवा,अरुण कुमार को एडीएम बदायूं,देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं, शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल, सुभाष चंद्र यादव एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल बना गया है।

इसी तरह अजय कुमार तिवारी को सीआरओ वाराणसी,भगवान शरण को एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल,रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल,प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल, शमशाद हुसैन अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल,राकेश कुमार गुप्ता आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया है। इससे पहले बीते दो दिन पहले कई जिलों के जिलाधिकारी सहित 29 आईएएस अधिकारी बदले गए हैं।