Home अन्य समाचार इंफाल:तीन उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल:तीन उग्रवादी गिरफ्तार

73

इंफाल में हथियारों के साथ तीन उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल, 18 अक्टूबर । मणिपुर पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अत्याधुनिक हथियार और विस्फोटक बरामद किये गये।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कंगलेई यावोल कानबा लूप (केवाईकेएल) संगठन से जुड़े तीनों लोगों को लीरेनकाबी बाजार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान जितेन साना उर्फ आरके (40), ताखेलचांगबाम इबोहानबी (49) और अहीबाम जिमसन (28) के रूप में हुई है। इनके पास से एक एके राइफल, एक मैगजीन और पांच राउंड, एक इंसास राइफल, तीन मैगजीन और 15 राउंड, एक कार्बाइन, दो मैगजीन और 140 राउंड और एक इंसास एलएमजी मैगजीन बरामद की गई है। इनकी गाड़ी और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।