Home अन्य समाचार आतंकियों ने युवक को मारी गोली

आतंकियों ने युवक को मारी गोली

65

पुलवामा में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के युवक को गोली मारी, घायल

पुलवामा 24 अक्टूबर। पुलवामा जिला स्थित त्राल के बटागुंड गांव में गुरुवार सुबह आतंकियों ने एक 19 वर्षीय गैर-स्थानीय युवक को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया।

एक अधिकारी ने बताया कि युवक के हाथ में गोली लगी है। उसे त्राल के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घायल युवक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी शुभम कुमार (19) पुत्र प्रीतांबर सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी था।