Home उत्तर प्रदेश अवैध वसूली ने सैंकड़ों छात्रों को फेल कर दिया

अवैध वसूली ने सैंकड़ों छात्रों को फेल कर दिया

55

बागपत, 7 अक्टूबर। बड़ौत के दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया है। परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद छात्रों को अनुपस्थित दर्शाकर सैंकड़ों छात्रों को फेल करने का आरोप लगाया गया है।

छात्रों ने बताया कि मैकेनिकल में 115 छात्रों परीक्षा दी थी, जिसमें से केवल एक छात्र को पास किया गया है। अन्य छात्रों को परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित दर्शा दिया गया इसके अलावा सिविल ट्रेड में 120 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से केवल 20 छात्रों को ही पास किया गया है। अब छात्र परीक्षा की कॉपी दोबारा चेक करने की मांग कर रहे हैं तो उनसे काफी रीचेकिंग करने के नाम पर 500 से ₹600 की अवैध वसूल की जा रही है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान न होने तक धरना जारी रहेगा।