Home उत्तर प्रदेश अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट कांड

अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट कांड

71

अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट कांड : थाना प्रभारी व हल्का इंचार्ज समेत चार पुलिस कर्मी निलंबित

झांसी, 03 अक्टूबर। समथर थाना क्षेत्र में खेतों के बीच संचालित हो रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को दोपहर हुए विस्फोट कांड में बड़ी कार्यवाही करते हुए एसएसपी ने थाना प्रभारी और हल्का इंचार्ज, दो सिपाहियों समेत चार पुलिस कर्मियाें को निलंबित कर दिया है। साथ ही अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित करने वाले के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

समथर इलाके में खेतों के बीच संचालित हो रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए विस्फोट कांड के बाद प्रशासन सख्त कार्रवाई

करने में जुट गया है। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी हुई कि यह पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी। अवैध पटाखा फैक्ट्री चलने का मामला प्रकाश में आने के बाद एसएसपी सुधा सिंह ने सख्त रूख अपनाया है। उन्हाेंने मामले को गंभीरता से लेकर समथर थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया, हल्का इंचार्ज मिथलेश कुमार, सिपाही राकेश और एक अन्य पुलिस कर्मी समेत चार को निलंबित कर दिया है। साथ ही एसएसपी ने अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित करने वाले के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि इस अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फाेट में आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए थे। सूत्र बताते हैं कि यह अवैध पटाखा फैक्ट्री एक चर्चित पटाखा बनाने वाले फैक्ट्री के मालिक के भाई की थी। उसके पास आतिशबाजी बेचने का लाइसेंस था न की बनाने का।