Home अन्य समाचार ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत 545 कार्यक्रमों का किया आयोजन

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत 545 कार्यक्रमों का किया आयोजन

82

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आयुष मंत्रालय ने 545 कार्यक्रमों का किया आयोजन

नई दिल्ली, 28 सितंबर । राष्ट्रीय अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत आयुष मंत्रालय ने कुल 545 कार्यक्रमों का आयोजन किया। शनिवार को आयुष मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि स्वच्छता अभियान के तहत सफाई और व्यवस्था इकाइयों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कुल 102 स्थानों पर आयोजन किया गया। इसके साथ 188 सफाई मित्र शिविर लगाए गए। यह पहल सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति मंत्रालय की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।

स्वच्छता अभियान में केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने भी भाग लिया। इस मौके पर प्रतापराव जाधव ने कहा कि मंत्रालय में व्यक्तिगत रूप से सफाई करके ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में भाग लेने का अनुभव संतोषजनक है। ‘स्वच्छता ही सेवा’ सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक सामूहिक जिम्मेदारी है। हर छोटा प्रयास मायने रखता है और साथ मिलकर हम एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं। जिसमें व्यापक जनभागीदारी और सहभागिता सुनिश्चित की गई है।