प्रधानमंत्री स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। संस्कृति मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्राप्त स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी की अंतिम तारीख को 2 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया है। यह नीलामी भारत की समृद्ध सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत को दर्शाती है।
बुधवार को मंत्रालय ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट: https://pmmementos.gov.in/ के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं और नीलामी में शामिल हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्राप्त हुए उपहारों की प्रदर्शनी और ई-नीलामी उनके जन्मदिन के अवसर पर 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक के लिए लगाई गई थी, जिसकी अंतिम तारीख को अब बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है।
इस ई नीलामी में पारंपरिक कला का अनूठा कलेक्शन है, जिसमें पेंटिंग, उत्कृष्ट मूर्तियां, स्वदेशी हस्तशिल्प, मनोरम लोक और आदिवासी कलाकृतियां हैं। इनमें पारंपरिक अंगवस्त्र, शॉल, टोपी और औपचारिक तलवारें भी हैं। नीलामी की एक प्रमुख विशेषता पैरा ओलंपिक, 2024 की खिलाड़ियों की वस्तु है। इस नीलामी से जमा होने वाली राशि को नमामि गंगे परियोजना को दिया जाएगा।