Home मनोरंजन सैफ अली खान को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं पूजा भट्ट

सैफ अली खान को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं पूजा भट्ट

घर में घुसे चाेर के हमले में घायल अभिनेता सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में इलाज के बाद घर लाैट आए हैं। 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें अस्पताल से घर आते वक्त सैफ काफी फिट नजर आ रहे थे। साेशल मीडिया पर इस वीडियाे में फिट दिखने पर नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल किया गया और कई सवाल भी उठाया गया। लाेगाें के ट्राेल करने बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने इसका करारा जवाब दिया है।

सैफ की फिटनेस को लेकर ट्रोल करने वालों को एक्ट्रेस भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा, “सैफ पर चाकू से हमले के बाद लोगों ने अपने दिमाग में उनकी एक छवि बना ली। सैफ का अपने पैरों पर अस्पताल से बाहर निकलना, उस छवि से मेल नहीं खाता है। उन्होंने कहा, “लेकिन क्या ये लोग ये नहीं भूल रहे हैं कि उन्होंने ही सैफ के खुद चलकर अस्पताल जाने के लिए भी उनकी तारीफ की थी? एक व्यक्ति जो घायल, दर्दनाक स्थिति में खुद को अस्पताल में भर्ती कराता है, यकीनन उसके पास खुद चलकर अस्पताल से बाहर निकलने का भी साहस होता है। हमें साजिश रचने वालों का सहारा लेने के बजाय उनकी हिम्मत और हौसले के लिए उनकी सराहना करनी चाहिए।”

Exit mobile version