Home उत्तर प्रदेश सैनिक पर जानलेवा हमला

सैनिक पर जानलेवा हमला

21

खेत में काम कर रहे पूर्व सैनिक पर गुलदार ने किया जानलेवा हमला, संघर्ष में मारा गया गुलदार

बिजनौर, 17 अक्टूबर। जनपद में एक बार फिर खेत में काम कर रहे किसान पर बुधवार की शाम गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। इस बार गुलदार का पाला पूर्व सैनिक और वर्तमान में खेती बाड़ी करने से पड़ गया। पूर्व सैनिक ने सीमा पर घुसपैठ करने वाले किसी आतंकी द्वारा हमले करने वाली घटना की तरह गुलदार के हमले काे लेते

हुए उससे भिड़ गए। दाेनाें के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इस बीच शाेर सुनकर खेताें में काम कर रहे ग्रामीणाें ने माैके पर पहुंचकर गुलदार काे घेर कर लाठी-डंडाें से पीट दिया,

जिससे उसकी माैत हाे गई।

अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भिक्कावाला में अपने खेत पर बुधवार की शाम पूर्व सैनिक टेकवीर सिंह नेगी काम कर रहे थे। इस बीच घात लगाकर एक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। पूर्व सैनिक ने गुलदार का बहादुरी के साथ मुकाबला किया। इस बीच दाेनाें के बीच कड़ा संघर्ष हाेने लगा। शाेर शराबा सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण भागकर पहुंचे। उन्हाेंने पूर्व सैनिक काे गुलदार से संघर्ष करते देखा ताे हैरान रहे गए। ग्रामीणाें ने जान बचाने के लिए गुलदार काे घेर कर लाठियों से पीट-पीट कर बेदम कर दिया।कुछ ही देर में उसकी माैत हाे गई। गुलदार से संघर्ष में पूर्व सैनिक गंभीर रूप से घायल हाे गए, जिन्हें काशीपुर (उत्तराखंड) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना पर वन विभाग के दरोगा सुनील कुमार राजौरा टीम साथ मौके पर पहुँचे। उन्हाेंने गुलदार के शव को अपने कब्जे में ले लिया। उन्हाेंने बताया कि मारी गई गुलदार लगभग

चार वर्षीय मादा है। काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती पूर्व फौजी टेकवीर नेगी की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।