Home अन्य समाचार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत परिवहन विभाग ने ट्रैफिक रूल्स को...

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत परिवहन विभाग ने ट्रैफिक रूल्स को लेकर किया जागरूक

4

अररिया, 24 जनवरी: फारबिसगंज बस स्टैंड में परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर आमजनों को ट्रैफिक रूल्स और उसके पालन को लेकर जागरूक किया।

परिवहन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सहयोगी के तौर पर जागरण कल्याण भारती संस्था और हमसफर टूर एंड ट्रेवल्स ने सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया।कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया।जागरूकता अभियान में सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर निशांत कुमार, प्रवर्तन अवर निरीक्षक रेशमी कुमारी, कोमल कुमारी,यातायात थाना के सार्जेंट राजा कुमार, मो.असलम , दीपक कुमार पासवान ने लोगों को यातायात के नियम और हादसे को रोकने के लिए बरतने वाली सावधानियों को लेकर आगाह किया।

कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर नाबालिग को वाहन न चलाने देने और मोटर यान संशोधन अधिनियम, 2019 की धारा 199 क के तहत कार्रवाई की जानकारी लोगों को दी गई। अभिभावक या वाहन स्वामी को 25 हजार रुपये का जुर्माना और 3 वर्ष तक की कारावास की सजा, वाहन का रजिस्ट्रेशन 12 माह के लिए रद्द करने, नाबालिग के 25 साल की उम्र तक प्रशिक्षु अनुज्ञप्ति या चालक अनुज्ञप्ति नहीं बन पाने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न पहनने, वाहन चलाते समय सेलफोन का इस्तेमाल करने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने, बस या जीप के छत पर यात्रा करने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।