Home अन्य समाचार  विश्व रेंजर कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे आशीष

 विश्व रेंजर कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे आशीष

20

फ्रांस में विश्व रेंजर कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे उत्तराखंड के आशीष, वनकर्मियों के लिए बनेंगे मिसाल

हरिद्वार, 07 अक्टूबर । फ्रांस में 10वीं विश्व रेंजर कांफ्रेंस में उत्तराखंड के आशीष गौड़ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सात से 11 अक्टूबर तक चलने वाली इस कांफ्रेन्स में फ्रंटलाइन स्टाफ से जुड़े वनकर्मी शिरकत करेंगे। आशीष गौड़ वर्तमान में राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। कई कठिन मानकों को सफलता पूर्वक पार करने के बाद उनका इस कांफ्रेंस के लिए

चयन हुआ है। भारत से वे एकमात्र प्रतिनिधि हैं। रविवार देर शाम मोतीचूर रेंज अधिकारी महेश सेमवाल, डिप्टी रेंजर दिनेश डूंगरियाल व अन्य स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ फ्रांंस के लिए रवाना किया।

वर्ष 2011 में वन सेवा से जुड़े आशीष गौड़ ने वन्यजीव संरक्षण में अहम भूमिका निभाई है। चीला रेंज में तैनाती के दौरान बाघों व जंगली गजराजों के संरक्षण को लेकर बेहतरीन टीम वर्क किया है। वहीं मोतीचूर रेंज में बाघों के ट्रांसलोकेशन व मॉनिटरिंग में भी अहम भूमिका निभाई है। हाल ही में हल्द्वानी में वन आरक्षी ट्रेनिंग में प्रथम स्थान पाने के साथ स्वर्ण पदक भी हासिल किया है।

राजाजी टाइगर रिजर्व के पूर्व निदेशक सनातन सोनकर ने कहा कि आशीष द्वारा बाघों व गजराजों के संरक्षण को लेकर किए गए बेहतरीन कार्यों एवं कर्मठता को देखते हुए उन्हें फ्रांस भेजा गया है। यह गर्व की बात है कि विदेश में वह देश का प्रतिनधित्व कर रहे हैं। वन्यजीव संरक्षण व संवर्धन में कर्मठता से कार्य करने वाले अन्य वन्यकर्मियों के लिए आशीष मिसाल बनेंगे।

पूर्व में राजाजी पार्क के निदेशक रहे, वर्तमान में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने कहा कि आशीष खासकर टाइगर ट्रांसलोकेशन और टाइगर प्रोटेक्शन के लिए मेहनती व ईमानदार कार्मिक रहे हैं। टाइगर मॉनिटरिंग में आशीष का बड़ा योगदान विभाग के लिए रहा है।