Home अन्य समाचार विमान में बम की सूचना निकली अफवाह

विमान में बम की सूचना निकली अफवाह

बेंगलुरु से अयोध्या पहुंचे विमान में बम की सूचना निकली अफवाह

अयोध्या, 27 अक्टूबर। बेंगलुरु से अयोध्या पहुंचे अकासा एयरलाइंस के विमान में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया एक्स पर धमकी भरे मेसेज के बाद अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान को सकुशल लैंड कराया गया। जांच में बम अथवा कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर सभी लोगों ने राहत की सांस ली।

अयोध्या एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया विमान में 173 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान के यात्रियों को बम की सूचना से अवगत नहीं कराया था। विमान के लैंड करने के बाद यात्रियों को सकुशल बाहर निकालने के बाद जांच की गई। बॉम्ब डिटेक्शन एवं डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर गहनता से जांच कीं। जांच में बम अथवा कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सीआईएसएफ जवानों समेत पूरा स्टाफ अलर्ट मोड पर है। बम की सूचना अफवाह है।

Exit mobile version