Home उत्तर प्रदेश  रेलवे परिसर ने हंगामा किया,138 के खिलाफ कार्रवाई

 रेलवे परिसर ने हंगामा किया,138 के खिलाफ कार्रवाई

34

ट्रेन व रेलवे परिसर में हंगामा करने वालों पर मंडल प्रशासन सख्त, 138 के खिलाफ कार्रवाई

झांसी, 17 अक्टूबर । झांसी मंडल द्वारा रेल यात्रियों की शांतिपूर्ण यात्रा काे और सुखद बनाने के प्रयास किए जाते हैं। ट्रेन अथवा रेल परिसर में अगर कोई व्यक्ति हंगामा करता है तो इससे यात्रियों को असुविधा होती है। इसको रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पैदल गश्त कर निरीक्षण किया जाता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर भी ट्रेन अथवा रेल परिसर में हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। सितंबर माह में ऐसे 138 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

झांसी रेल मंडल द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। ट्रेन के अंदर और रेल परिसर में हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। माह सितंबर 2024 में रेल परिसर अथवा ट्रेन से न्यूसेंस करने वाले 113 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 5740 रुपये का जुर्माना वसूला गया। एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 के मध्य 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 700 रुपये जुर्माना झांसी मंडल में वसूला गया।

इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि रेल यात्रियों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल देने की दिशा में प्रयास निरंतर जारी है। इसी क्रम में ट्रेन अथवा रेल परिसर में हंगामा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल को निर्देश दिए गए हैं कि हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए।