Home उत्तर प्रदेश योगी ने छोड़ा दरबार ,पहुँचे जौलीग्रांट अस्पताल

योगी ने छोड़ा दरबार ,पहुँचे जौलीग्रांट अस्पताल

83

सीएम योगी आदित्यनाथ की मां इन दिनों फिर बीमार हो गई हैं। उनका इलाज देहरादून के जॉलीग्रांट अस्पताल में हो रहा है। सीएम योगी रविवार को उनको देखने पहुंच रहे हैं। अस्पताल पहुंच कर वे अपनी मां की स्थिति का जायजा लेंगे। इस दौरान वे डॉक्टरों से भी बातचीत कर सकते हैं।