Home अन्य समाचार  मुख्यमंत्री सैनी का दिल्ली सरकार को जवाब

 मुख्यमंत्री सैनी का दिल्ली सरकार को जवाब

101

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी का दिल्ली सरकार को जवाब-पानी का बीओडी 2-3 एमजी प्रति लीटर

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार के पानी को गंदा बताने वाले बयान का जवाब दिया है।उन्होंने कहा कि दिल्ली को दिए जा रहे पानी का बीओडी ((बॉयोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड का आशय पानी में कार्बनिक पदार्थों को विघटित करने के लिए सूक्ष्मजीवों द्वारा आवश्यक घुलित ऑक्सीजन की मात्रा) लगभग 2-3 एमजी प्रति लीटर होता है। इसके अलावा सीएलसी नहर के जरिए दिए जा रहे पानी का बीओडी शून्य के बराबर होता है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार यह बताए कि दिल्ली बॉर्डर से ओखला के बीच 28 नाले हैं, उसमें प्रदूषण के लिए कौन जिम्मेदार है। सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की आदत केवल झूठ बोलना और अपनी कमियों का दोष दूसरों पर मढ़ना है। नायब सिंह सैनी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के पानी में प्रदूषण को लेकर किए जा रहे दावों को खारिज करते हुए कहा कि हरियाणा से दिल्ली को अच्छा पानी दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से यमुना को साफ करने के लिए दिल्ली सरकार को अभी तक 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा धनराशि मिल चुकी है। 3,000 करोड़ तो पिछले दो साल में मिले हैं। उन्होंने कहा दिल्ली सरकार बताए कि इस पैसे का क्या हुआ।