मुकाबला ड्रॉ रहने के बावजूद मुंबई ने 27 साल बाद जीता ईरानी कप का खिताब
लखनऊ, 05 अक्टूबर । अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने ईरानी कप 2024 का खिताब जीत लिया है। मुम्बई की टीम ने 27 साल के बाद यह ट्रॉफी अपने नाम की है। रेस्ट ऑफ इंडिया और मुबई के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन मुंबई की टीम ने पहली पारी में बढ़त के हिसाब से जीत हासिल कर ली। मुम्बई की जीत के हिरो सरफराज खान रहे, जिन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाते हुए नाबाद 222 रन बनाए थे। सरफराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। मुम्बई की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। मुम्बई ने अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए। मुम्बई के लिए पहली पारी में सरफराज खान सबसे बड़े हीरो साबित हुए। मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 286 गेंदें खेलते हुए 222 रन बनाए और अपनी पारी में 25 चौके और 4 छक्के जड़े। सरफराज के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 234 गेंदों में 97 रन बनाए। तनुश कोटियान ने 124 गेंदों में 64 रन, श्रेयस अय्यर ने 57 रन और शार्दुल ठाकुर ने 36 रन बनाए। इनके अलावा पृथ्वी शॉ 4 रन, आयुष मातरे 19, शम्स मुलानी ने 5 रन का योगदान दिया। रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से मुकेश कुमार ने 5 विकेट, यश दयाल, प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट और सारांश जैन ने एक विकेट लिया।
इसके बाद रेस्ट ऑफ इंडिया की पहली पारी 416 रन पर ढेर हो गई। इससे पहली पारी के आधार पर मुंबई को 121 रनों की बड़ी लीड मिल गई। पहली पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए अभिमन्यु ईश्वरन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 292 गेंदों का समाना करते हुए 191 रन बनाए। ईश्वरन ने अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया। अभिमन्यु के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 121 गेंदों में 93 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 9 रन, साई सुदर्शन ने 32 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 16 रन, ईशान किशन ने 38 रन और मानव सुथार ने 9 रन बनाए। मुम्बई की ओर से पहली पारी में तनुश कोटियान और शम्स मुलानी ने 3-3 विकेट लिया। मोहित अवस्थी ने दो विकेट और एम जुनैद खान ने एक विकेट लिया।
इसके बाद मुंबई की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी। टीम ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान के साथ 329 रन बना दिए। खेल के पांचवें दिन शनिवार को मुंबई का स्कोर दूसरी पारी में आठ विकेट पर 329 रन था। इसके बाद दोनों टीमों ने मैच को समाप्त करने का फैसला किया। इस तरह मुम्बई ने पहली पारी में बढ़त के हिसाब से जीत हासिल कर ली। मुंबई के लिए दूसरी पारी में तनुष कोटियान ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 150 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 114 रन बनाए। इस दौरान अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। तनुष के अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 105 गेंदो पर 76 रन, मोहित अवस्थी नाबाद 51 रन, आयुष मातरे 14 रन, हार्दिक तमोरे 7 रन, कप्तान रहाणे 9 रन, सरफराज खान 7 रन और श्रेयस अय्यर ने 8 रन बनाए। रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से दूसरी पारी में सारांश जैन ने 6 विकेट अपने नाम किया, जबकि मानव सुथार ने 2 विकेट लिया।