Home उत्तर प्रदेश महिला को ट्रक ने कुचला, मौत

महिला को ट्रक ने कुचला, मौत

67

सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने कुचला, मौत

– आक्रोशित ग्रामीणों ने डगमगपुर-बरगवां को किया जाम, पुलिस ने खुलवाया

मीरजापुर, 26 अक्टूबर। पड़री थाना क्षेत्र के डगमगपुर चौराहे के पास शुक्रवार को सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने कुचल दिया। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने डगमगपुर-बरगवां मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर एक घंटे बाद जाम हटा।

रामनगर सीकरी गांव निवासी सुशीला देवी (55) पत्नी श्यामनारायण घर से चुनार थाना क्षेत्र के बरगवां गांव अपनी बहन मुन्नर देवी के यहां जा रही थी। डगमगपुर चौराहे पर सवारी वाहन से उतरकर डगमगपुर-बरगवां मार्ग पर पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे सुशीला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन एवं ग्रामीणों ने सड़क पर ब्रेकर की मांग करते हुए डगमगपुर-बरगवां मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पड़री दयाशंकर ओझा के समझाने पर लगभग एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।

थानाध्यक्ष पड़री ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। चालक व ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की जा रही है।