Home उत्तर प्रदेश मंदिर में अन्नधन का खजाना श्रद्धालुओं में बांटा गया

मंदिर में अन्नधन का खजाना श्रद्धालुओं में बांटा गया

62

श्री काशी विश्वनाथ धाम के अन्नपूर्णा मंदिर में अन्नधन का खजाना श्रद्धालुओं में बांटा गया

वाराणसी, 29 अक्टूबर । धनतेरस पर्व पर मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित माता अन्नपूर्णा विग्रह के मंदिर से श्रद्धालुओं में प्रसाद स्वरूप अन्नधन का खजाना वितरण किया गया। बाबा विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाने आए श्रद्धालुओं ने माता अन्नपूर्णा के विग्रह का दर्शन पूजन श्रद्धाभाव से किया। अभिजीत मुहूर्त में माता रानी के विग्रह को पंचामृत स्नान कराया गया। इसके बाद सुगंधित पुष्पों और आभूषणों से श्रृंगार के बाद भोग लगा मंगला आरती कर मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गया।

सौ साल से अधिक समय के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर कनाडा से काशी आई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा के दर्शन कर श्रद्धालु गदगद दिखे। श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर के पूर्वी द्वार से माता के दर्शन कराए गए। पूरे मंदिर परिसर की भव्य सजावट और झांकी सजाई गई है। खजाना वितरण के आयोजकों ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को माता की कृपा का अनुभव कराना और धार्मिक आस्था को प्रोत्साहित करना है। खास बात यह है कि रजत जड़ित दीवारों के बीच कनाडा से आई मां की प्रतिमा विराजमान है।

धनतेरस से लेकर अन्नकूट तक भव्य आयोजन में दर्शन के लिए आने वाले सभी दर्शनार्थियों को खजाना स्वरूप सिक्का और लावा दिया जाएगा। उधर, लक्सा स्थित श्री श्री मौनी बाबा आश्रम में धनतेरस पर्व पर भक्तों में खजाना वितरित किया गया। आश्रम प्रांगण में श्री श्री मौनी बाबा द्वारा स्थापित विग्रह महागणपति जी, श्री अंखड नंदादीप, श्री श्री महात्रिपुरसुन्दरी माता , श्री श्री ललिताराजराजेश्वरी माता, श्री वेणु गोपाल जी, श्री माता कामेश्वरी, शालिग्राम जी, स्फटिक शिवलिंग, पारे में शिवलिंग, एवं पंचधातु श्रीयंत्र का श्रृंगार कर मंगला आरती की गई। इसके बाद आश्रम पहुंचे भक्तों में अन्नधन का खजाना बांटा गया।