Home अन्य समाचार भाजपा ने संतुक मारोतराव हंबर्डे को बनाया उम्मीदवार

भाजपा ने संतुक मारोतराव हंबर्डे को बनाया उम्मीदवार

63
नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने डॉ. संतुक मारोतराव हंबर्डे को बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए डॉ. संतुक मारोतराव हंबर्डे को उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी की ओर से यहां सोमवार को जारी सूची में इस आशय की जानकारी दी गई है।

कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के अगस्त में आकस्मिक निधन के कारण नांदेड़ सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है। उनके बेटे को कांग्रेस ने टिकट दिया है। नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा।