Home अन्य समाचार  बेकाबू कार नहर में गिरी

 बेकाबू कार नहर में गिरी

36

हरियाणाः कैथल में बेकाबू कार नहर में गिरी, चार महिला व दो बच्चों सहित 7 की मौत, एक लापता की तलाश जारी

कैथल, 11 अक्टूबर । कैथल के गांव मुंदडी के पास दशहरे के दिन एक कार अनियंत्रित होकर सिरसा ब्रांच नहर में गिर गई। शनिवार सुबह हुए इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।‌ मृतकों में चार महिलाएं, दो बच्चे और कार चालक शामिल हैं। हालांकि इस हादसे का शिकार हुआ पंद्रह वर्षीय बालक अभी भी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला और कैथल के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सभी सात लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे का शिकार हुए 8 लोगों में से 15 साल का बालक अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी लोग गांव गुहणा में लगने वाले मेले में जा रहे थे। जब वे पूंडरी से कैथल की ओर मूंदड़ी नहर में पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।