Home अन्य समाचार भीषण सड़क हादसा, दो की मौत,तीन घायल

भीषण सड़क हादसा, दो की मौत,तीन घायल

76

उप्र के बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, दो नेपाली युवकों की मौत, तीन घायल 

बलरामपुर, 02 नवम्बर । उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में शनिवार काे एक सड़क हादसे में दाे नेपाली युवकाें की मौत हो गई जबकि तीन लाेग

घायल हैं। ये सभी लाेग पंजाब के मोहाली से भैया दूज मनाने के लिए नेपाल अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमाार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पचपेड़वा थाना क्षेत्र स्थित रामनगर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर शनिवार सुबह बढ़नी की तरफ से आ रही रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। रोडवेज बस सड़क से नीचे खाई में उतर गई। इससे बस यात्रियाें और कार सवार लाेग चीख-पुकार करने लग गए।हालांकि बस सवार लाेगाें काे चाेटें नहीं आईं। आसपास के लाेगाें ने हादसे की सूचना पुलिस काे दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, कार को काटकर घायल दिनेश बेलबासे को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि कार सवार अनिल सपकोरा की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार टेक बहादुर, उनकी पत्नी धनकला और कुमार मधु बेलबासे घायल हो गए। नाजुक हालत में टेक बहादुर और धनकला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह ने बताया कि कार सवार सभी लाेग मोहाली, पंजाब से अपने घर नेपाल भैया दूज मनाने जा रहे थे, तभी हादसे के शिकार हो गये। बस में लाेग बाल-बाल बच गए। किसी को चोटें नहीं आई हैं।