Home उत्तर प्रदेश फर्जी साइन कर अकाउंट से निकाले 10 लाख

फर्जी साइन कर अकाउंट से निकाले 10 लाख

10

नोएडा/27फरवरी: नोएडा में सेक्टर-11 की एक महिला के बैंक खाते से 10 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला के चेक चोरी करने के बाद उस पर फर्जी साइन किए और आरटीजीएस के माध्यम से रुपये ट्रांसफर कर लिए। सोमवार शाम को महिला के फोन पर रुपये कटने के मेसेज आए तो फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, जिस खाते में रकम गई है, उसी के आधार पर जांच में जुटी।

सेक्टर-11 में रहने वाली मीनू पुंडीर ने पुलिस को बताया कि घर के पास एक प्राइवेट बैंक के शाखा में उसका अकाउंट है। पीड़िता की उसी बैंक खाते में सैलरी भी आती है। इसी बैंक की सेक्टर-63 में एक शाखा है। इसमें किसी अनजान शख्स ने महिला के चेक चोरी कर उस पर फर्जी साइन किए और 10.5 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर लिए।

ये रुपये एक साथ किसी फर्म के खाते में गए होने की जानकारी मिली है। जांच करने पर पता चला कि यह रकम सेक्टर-63 स्थित बैंक की शाखा से निकाली गई है। महिला जब अपनी शाखा पहुंची तो बैंक मैनेजर ने उन्हें बताया कि रकम निकालने के लिए उनके चेक का इस्तेमाल किया गया है। रकम आरटीजीएस के माध्यम से अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है। पीड़िता का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति ने चेक बुक से उनका चेक चोरी कर लिया और रकम ट्रांसफर करा दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि केस की जांच के संबंध में सेक्टर-63 स्थित बैंक की शाखा मैनेजर को पत्र लिखकर पूरी जानकारी मांगी गई है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, माना जा रहा है कि चेक चोरी करके रकम ट्रांसफर कराने वाला आरोपी पीड़िता का करीबी ही है। उसी ने पीड़िता के मिलते-जुलते हस्ताक्षर चेक पर किए हैं। हालांकि इसकी पुष्टि आरोपी के पकड़े जाने पर ही हो सकेगी।