Home उत्तर प्रदेश पुलिस मुठभेड़ में दो गो-तस्कर गिरफ्तार, 32 गोवंश और अवैध हथियार बरामद

पुलिस मुठभेड़ में दो गो-तस्कर गिरफ्तार, 32 गोवंश और अवैध हथियार बरामद

9

मीरजापुर, 21 जनवरी: अदलहाट थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो गो-तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह घटना ग्राम रानीबाग के पास हुई, जहां तस्करों की कार और ट्रक कंटेनर को घेरने के दौरान मुठभेड़ हो गई।

पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर वाहनों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान तस्करों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तस्करों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान अब्बू सहमा (33) निवासी प्रयागराज और महबूब आलम (27) निवासी कौशांबी के रूप में हुई है।

पुलिस ने तस्करों के खिलाफ गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों तस्करों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत सामान्य बताई गई है।

मुठभेड़ और गिरफ्तारी की इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्र और एसओजी प्रभारी राजीव कुमार सिंह की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई को क्षेत्र में गो-तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गिरफ्तार आरोपित अब्बू सहमा पहले भी अपराधों में संलिप्त रहा है। वर्ष 2019 में उसके खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में मामला दर्ज हुआ था।