Home दुनिया पाकिस्तान में होली खेलने पर FIR

पाकिस्तान में होली खेलने पर FIR

7

पाकिस्तान लाख दावा करे कि वहां सभी अल्पसंख्यक खासकर हिंदू सुरक्षित हैं और उन्हें अपने त्योहार मनाने की पूरी आजादी है लेकिन हकीकत ठीक इसके उल्ट है। हिंदुओं के त्योहार को लेकर एक यूनिवर्सिटी की तरफ से की गई कार्रवाई ने एक बार फिर से पाकिस्तान की सेक्युलर छवि की पोल खोल दी है।

पाकिस्तान के कराची में स्थित दाऊद यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में होली मनाने पर छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यूनिवर्सिटी कैंपस में हिंदू त्योहार होली मनाए जाने पर छात्रों के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। पाकिस्तान के पूर्व सांसद लाल मल्ही ने (X)पर पोस्ट कर कहा, ‘होली मनाए जाने पर छात्रों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें ज्यादातर हिंदू हैं।

यूनिवर्सिटी ने खारिज की FIR की बात

मामले को लेकर यूनिवर्सिटी की तरफ से सफाई देते हुए कहा गया कि ये पुराना मामला है। साथ ही छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात को खारिज किया है। यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया कि बिना परमिशन के कैंपस में त्योहार मनाने पर नोटिस जारी किया गया, क्योंकि ये नियमों के खिलाफ है।

पूर्व सांसद लाल मल्ही ने जताई चिंता

पाकिस्तान के पूर्व सांसद लाल मल्ही ने इस मामले को चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, क्या अब होली मनाना अपराध हो गया है? क्या होली मनाने को यूनिवर्सिटी राज्य के खिलाफ अपराध मानती है? उन्होंने आगे कहा,’पिछले साल भी पाकिस्तान के अन्य राज्यों में इसी तरह की घटनाएं देखने को मिली थीं।

पाकिस्तान की इस्लामी पार्टियों की छात्र शाखाएं अक्सर ही यूनिवर्सिटी के परिसरों में यहां तक ​​कि मुस्लिम छात्रों द्वारा मनाए जाने वाले किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का विरोध करती हैं, उन्हें गैर-इस्लामिक मानती हैं। हिंदू त्योहारों और कार्यक्रमों के वीडियो वायरल होने के कारण छात्र समूहों के बीच हिंसा होती है।