Home उत्तर प्रदेश  नियमों का पालन न करने पर 529 वाहनों का चालान

 नियमों का पालन न करने पर 529 वाहनों का चालान

120

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 529 वाहनों का चालान

मुरादाबाद,17 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर यातायात पुलिस ने यातायात नियमों को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, इसके बाद भी वाहन चलाने वाले नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन में 529 वाहनों का चालान किया है।

पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने गुरुवार को बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस ने वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग न करने वाले 229 वाहन चालकों के चालान किये गए हैं। सीट-बेल्ट का प्रयोग न करने वाले 18 वाहन चालकों, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने वाले 70 वाहन चालकों, वैध बीमा के बिना वाहन चलाने वाले 31 वाहनों, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने वाले 21 वाहन चालकों के चालान किये गए। इसके अलावा दो-पहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वाले 20 वाहन चालकों के और नो-पार्किंग में खड़े 78 वाहनों के, वाहन चलाते समय मोडिफाईड साइलेंसर का प्रयोग करने वाले चार वाहन चालकों, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वाले और ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने पर वाले कुल 62 वाहनों का चालान किया।