Home दुनिया नशे के इंजेक्शनों सहित आरोपी गिरफ्तार

नशे के इंजेक्शनों सहित आरोपी गिरफ्तार

53

फरीदाबाद : नशे के 12 इंजेक्शनों सहित आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 26 अक्टूबर । अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने नशा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किया गए आरोपियों में रेशमपाल और शिवम् का नाम शामिल है। रेशमपाल जवाहर कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद, शिवम् तिलक राम कॉलोनी लोनी देहात गाजियाबाद यूपी का रहने वाला है।

आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से रेड कर बाई-पास रोड सेक्टर-37 एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 12 बू्ररिनोफिन इंजेक्शन बरामद हुए है। आरोपी के विरुद्ध थाना सराय ख्वाजा में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशे के इंजेक्शनों को शिवम् से तीन हजार रुपये में पैसे कमाने के लालच में खरीद कर लाया था। रेशमपाल पर थाना सारन में पूर्व में भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है। आरोपी शिवम् को अपराध शाखा टीम ने लोनी गाजियाबाद से काबू किया है। रेशमपाल को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा और शिवम् को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।