Home उत्तर प्रदेश  नवविवाहिता को मार डाला

 नवविवाहिता को मार डाला

47

कानपुर में नवविवाहिता की हत्या

कानपुर, 17 अक्टूबर । नरवल थाना क्षेत्र के नरौना गांव में गुरुवार को एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है। इस संबंध में मायके वालों से तहरीर लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को नरवल थाने की पुलिस को सूचना मिली कि नरौना गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर पहुंची नरवल थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना की खबर पर मायके वाले भी पहुंचे हैं। पुलिस टीम मायके वालों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है।