Home खेल नगर आयुक्त की बल्लेबाजी से जीती सीपी इलेवन

नगर आयुक्त की बल्लेबाजी से जीती सीपी इलेवन

22

सीपी इलेवन की टीम ने टीएसएच इलेवन को छह विकेट से हराया

– नगर आयुक्त ने 53 गेंदों पर 11 चौके लगाकर जोड़े शानदार 93 रन

कानपुर, 20 अक्टूबर । शहर की स्वच्छता के साथ विकास का जिम्मा संभालने वाले नगर आयुक्त आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार के हाथों में जब बल्ला आया तो उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 53 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 93 रन बनाए और नाबाद रहे। उनके रनों की बदौलत पालिका स्टेडियम में हुए सीपी इलेवन और टीएसएच इलेवन के बीच उद्घाटन मैच को सीपी इलेवन की टीम ने छह विकेट से जीत लिया। इसके पहले टास जीतकर सीपी इलेवन की टीम ने फील्डिंग करने का फैसला किया।

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की कप्तानी में हुए मैच में उन्होंने इस प्रकार की फील्डिंग सजाई की टीएसएच इलेवन की टीम 20 ओवर में पांच विकेट की नुकसान पर 175 रन ही बना सकी। टीएसएच की तरफ से करन दवे ने 41 गेंद पर 60 रन और शिखर ने 34 गेंद पर 47 रन बनाए। विकेट कीपर बल्लेबाज तरंग ने 33 रन बनाकर नाबाद रहे और सनी 12 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। अच्छी फील्डिंग और गेंदबाजी का परिचय देते हुए सीपी इलेवन से एडीसीपी मनीष सोनकर, गौरांग राठी, रिषभ और जोगिंदर कुमार ने एक विकेट लिये।

जीत तक डटे रहे नगर आयुक्त

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी सीपी इलेवन की टीम केस्को एमडी सैमुअल पाल और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सधी हुई शुरुआत की। सैमुअल पाल 10 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गये लेकिन नगर आयुक्त अंतिम तक डटे रहे। एडीजी जोन आलोक सिंह ने 5 रन, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने 5 रन, गौरांग राठी ने 33 रन बनाकर आउट हुए। विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ ने नगर आयुक्त का साथ दिया और 8 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को विजय दिलाई। गेंदबाजी में टीएसएच इलेवन की टीम से सनी, असीम जैन, नितिन गोयल को एक-एक विकेट प्राप्त हुए। शनिवार शाम साढ़े छह बजे से शुरु हुए टी-20 मैच में मैन आफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बालर, बेस्ट फील्डर, अधिकतम सिक्सर आफ द मैच के अवार्ड टीएसएच के निदेशक प्रणीत अग्रवाल, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर गोपाल शर्मा, पूर्व रणजी खिलाड़ी शशिकांत खांडेकर, राहुल सपरु ने किया। टीएसएच के निदेशक प्रणीत अग्रवाल ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की।

पालिका स्टेडियम का उद्धघाटन मैच

शनिवार को सीपी इलेवन व टीएसएच के मैच के आयोजन के साथ पालिका स्टेडियम का लोकार्पण हुआ। उद्धघाटन मैच सीपी इलेवन और टीएसएच इलेवन के बीच खेला गया। सीपी इलेवन के कप्तान पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार रहे। इसके साथ ही एडीजी जोन एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी आलोक सिंह, डीआईजी रेंज जोगिंदर कुमार, अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर, ब्रिगेडियर हसन, डीएम कानपुर राकेश कुमार, एमडी केस्को सैमुअल, डीएम उन्नाव गौरांग, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, एडीएम सिटी राजेश, एडिशनल डीसीपी क्राइम मनीष कुमार, सिविल जज अक्षय, एसीपी बिल्हौर सुमित, एसडीएम नर्वल रिषभ, एसीपी सीसामऊ अभिषेक शामिल रहे।

20 ओवर का रखा गया था मैच

वहीं टीएसएच 11 की टीम में अमल गुप्ता कप्तान, करण दवे उप कप्तान, वैभव सेठ, अनिरुद्ध गुप्ता, अनिमेष गुप्ता, नितिन गोयल, तरंग वर्मा विकेट कीपर, हर्ष ओमर, असीम जैन, अमित पांडे, वैभव भाटिया, शिखर गुप्ता शामिल रहे।